एपीजे टांडा रोड जालंधर में रिधम तथा प्री प्रायमरी स्कूल में पजामा पार्टी करवाई गयी सभी कक्षाओं के विद्यार्थी नाईट सूट पहन के अये थे। इस पार्टी द्वारा अपने टिफन बाँट कर खाए तथा एक दूसरे के खिलौनों से खेले अपने मनपसंद गीतों पर नृत्य किया गया और अलग अलग प्रकार की गेम्स खेली गयी जैसे ट्रेज़र हंट और पास द पारसल का खूब आनंद लिया। इस पार्टी द्वारा विद्यार्थयों को आ रही गर्मियों की छुट्टियों में अपने रिश्तेदारों तथा पड़ोसियों के साथ अच्छा समय बिताने की प्रेरणा दी गई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।