प्रेमचँद मारकँडा एस डी कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल,जालँधर मे एस एस सी 1 की छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी सैल्यूटेशन्ज-2019 का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्या डा. किरण अरोड़ा थे। इस समारोह का आगाज छात्राओं द्वारा भजन गायन से किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्वलित की गई तथा स्कूल के इन्चार्ज श्रीमती सँगीता शर्मा, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती सुषमा शर्मा भी इसमे समिलित थे।इस अवसर पर विद्यार्थियोँ ने लोकगीतों ,नृत्यों तथा मॉडलिंग प्रतियोगिता मे भाग लेकर भरपूर मनोरंजन किया। मॉडलिंग मे विजयी रहने वाली छात्राओं को विभिन्न टैग तथा पुरस्कार दिये गए।कुमारी तान्या शर्मा को मिस फ्रेशरज,सुनयना को मिस एलिगेंट, कोमल को मिस गारजियस, डॉली को बैस्टस्माइल,अँकिता को बैस्ट कैट वॉक ,अर्शिया को बैस्ट असैसरी,गुरनमीत को बैस्ट डरैस तथा आँचल को बैस्ट हेयर स्टायल के लिए चुना गया। इस आयोजन मे प्राचार्या जी ने छात्राओँ को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। हैडिँग पी सी एम एस.डी. कालेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालँधर मे हुए सैल्यूटेशन्ज-2019 मे तान्या शर्मा बनी मिस फ्रैशरज।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।