सेंट सोल्जर जी एन एम छात्रों द्वारा पौधरोपण
जालंधरः सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खाम्ब्रा में पौधरोपण किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती नीरज सेठी के दिशा निर्देशों पर छात्रों रेणुका ,सरबजोत ,पलवी ,मनीषा ,मुस्कान , बहार ,निशा ,अंकुश ,अतुल ,अंजलि आदि ने कैंपस में छायादार और फूलों वाले पौधे लगाए। सभी ने मिलकर पौधों की रक्षा का प्रण भी लिया। प्रिंसिपल सेठी ने बताया के हर वर्ष छात्र कैंपस में अपने हाथों से पौधे लगाते हैं जिससे उनमें ज़िमेदारी की भावना पैदा होती है। पर्यावरण को सबसे बड़ी चुनौती पेड़ पौधों की कम संख्या है। छात्रों ने अपने घरों के आस पास भी हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रण लिया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।