जालंधर: डायरैक्टर जनरल पुलिस पंजाब चंडीगढ़ के निर्देशों के अनुसार आज जालंधर देहाती पुलिस की तरफ से पुलिस शहीदी यादगारी दिवस मनाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएससी देहात जालन्धर श्री नवजोत सिंह माहल पीपीएस ने बताया कि एसएसपी जालन्धर देहात के दफ्तर में पुलिस शहीदी यादगाकरी दिवस मनाया गया। जालन्धर में परिवारिक मेंबरों में से 2 सदस्य उपस्थित थे।
खास तौर पर सिपाही कुलदीप चंद के पिता प्यारेलाल निवासी गांवथाना और शहीद सिपाही चरणजीत लाल के भाई ओम प्रकाश निवासी बोलिया दोआबा के परिजन भी शामिल हुए। इस मौके सभी लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जालन्धर देहाती पुलिस लाइन में चरणजीत सिंह और गुरदीप चंद और शहीद चरणजीत लाल के नाम पर पौधे पौधे लगाए गए।
एसएसपी ने कहा कि हमें शहीदों को सदा याद रखना चाहिए। इस अवसर पर सर रविंदर पाल सिंह संधू पीपीएस,जसप्रीत सिंह पीपीएस, सुखदेव सिंह इंस्पेक्टर, रोशनलाल सब इंस्पेक्टर, सुरेंद्र कुमार एसआई रंजीत सिंह एसआई बलराज सिंह सहित बहुत से पुलिस कर्मी उपस्थित थे।