पी.एस.ई.बी द्वारा12वीं के परिणामों में जी.बी
ढिलवां की हीना 88.2 प्रतिशत लेकर स्कूल में प्रथम रही
जालंधर 13 मई: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा
मान्यता प्राप्त डिप्स के जी.बी स्कूल ढिलवां के
विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत के दर्शाते हुए शानदार
परिणाम प्राप्त किए। पी.एस.ई.बी द्वारा ली गई 12वीं की
परीक्षाओं के परिणामों में जी.बी ढिलवां की हीना
ने कामर्स में 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान,
अंजली ने 86.6प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा अमनदीप कौर
ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आट्स में नवजोत कौर ने 83 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल में
प्रथम स्थान, प्रिया ने 82.6 प्रतिशत के साथ दूसरा, बवीता तथा
मनप्रीत ने 77.11 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान
प्राप्त किया। इसी के साथ डिप्स स्कूल बेगोवाल हरमनप्रीत
कौर ने आट्र्स में 81.55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में
प्रथम स्थान, सिमरनजीत कौर ने 81.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर
दूसरा स्थान, तथा हरप्रीत कौर ने 80.22 प्रतिशत अंक प्राप्त
कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी होनहार विद्यार्थियों
को डिप्स चेन के चेयरमैन स.गुरबचन सिंह, एम.डी
तरविंदर सिंह, सी.ए.ओ रमनीक सिंह , सी.ई.ओ मोनिका
मंडोत्रा तथा स्कूलों केप्रिंसीपल गुरविंदर कौर, तथा
प्रिंसीपल गुरप्रीत नरूला ने बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल
भविष्य की कामना की ।