नीतिन कौड़ा, जालंधरः शिव सेना समाजवादी की एक विशेष बैठक बी एम सी चौक में होई। जिसमे पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए । जिसमे नरेंदर थापर जी ने पार्टी का विस्तार करते होय राकेश कुमार को जिला वाइस प्रधान बनाया ।और राकेश कुमार ने विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की सेवा तन मन धन से करेंगे।
इस मौके युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) , युवा चेयरमैन पंजाब जरनैल सिंह , जिला प्रधान राजिंदर सिंह , युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , युवा जिला चेयरमैन चन्द्र प्रकाश , युवा पंजाब उप प्रधान विशाल हंस , जिला वाइस प्रधान जस्सा अलीपुरिया , वाइस प्रधान लखबीर सिंह , जिला चेयरमैन सूरज गुप्ता , पंजाब चेयरपर्सन रूपाली थापर , जिला सैक्टी सुनीता , इसके इलावा नरेंदर थापर जी ने कहा जो हम विधानसभा 19 मई को हो रहे है और शिव सेना समाजवादी की नेशनल प्रेसिडेंट श्री कमलेश भारद्वाज जी के दिशा निर्देश के अनुसार ही अमल किया जाएगा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।