ईरान की गलत गतिविधियों को रोकना है युद्ध नहीं :अमेरिका
वाशिंगटन 22 मई (स्पूतनिक) अमेरिका ने कहा है कि ईरान के साथ तनाव बढ़ाने और पश्चिम एशिया में युद्ध लड़ने का उसका काेई इरादा नहीं है।
अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन ने इस बारे में संसद (कांग्रेस) को जानकारी देने के बाद मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “हमारा ध्यान मुख्य रूप से ईरान की गलत गतिविधियां रोकने पर है। हम तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते हैं। हमारा इरादा तनाव कम करना है, युद्ध करना नहीं। हम युद्ध की तरफ नहीं जा रहे हैं। यह पश्चिम एशिया में हमारे हितों की रक्षा जारी रखने के लिए है।”
श्री शानहन ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तथा रक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी की मौजूदगी में यह जानकारी संसद को दी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने हाल में पश्चिम एशिया में पैट्रियट मिसाइल, बी -52 बमवर्षक और एफ -15 लड़ाकू विमानों की तैनाती की थी, जिसको लेकर अमेरिका तथा ईरान के बीच युद्ध ही आशंका व्यक्त की जा रही थी।
संतोष, यामिनी
स्पूतनिक