जालंधर (नितिन कौड़ा): संजय कराटे स्कूल मॉडल टाउन शाखा जो कि पिछले 18 वर्षों से समर कैंप का आयोजन कर रहा है, में 4 वर्षीय आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा लेकर अपनी गर्मी की छुट्टियों में बहुत सारे आर्ट जैसे कराटे, सेल्फ डिफेंस, डांस, भंगड़ा, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेटिंग आदि की ट्रेनिंग लेकर अपनी छुट्टियां सार्थक बना रहे है।
इस गर्मियों में संजय कराटे स्कूल एंड फेम फिटनेस वर्ल्ड की तरफ से अर्बन स्टेट फेस-1 की शाखा में भी कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें सुबह व शाम दो ग्रुप में बच्चे हिस्सा ले रहे है। इस बारे में जानकारी देते हुए रेन्शी रमा शर्मा ने बताया कि यह शाखा की नई शुरुआत है जिसमें कराटे, भंगड़ा, डांस, ढोल, सेल्फ डिफेंस, क्राफ्ट जैसे सभी आर्ट रेगुलर बेसिस पर कराए जा रहे है।
गर्मियों की छुट्टियों को उपयोगी बनाने के लिए पूरे परिवार के लिए विशेष ऑफर दी जा रही है। सभी आर्ट के प्रशिक्षण के लिए प्रोफेशनल ग्रुप संयुक्त रुप से काम कर रहा है जिसमें डांस मैडम भारती, सेल्फ डिफेंस एवं कराटे की ट्रेनिंग के लिए रेन्शी रमा शर्मा एवं गौरव द्वारा दी जा रही है।