नीतिन कौड़ा, जालंधरः नकोदर चौक स्थित लवली ऑटोज में सोमवार को प्रेम प्रसंग ने जानलेवा मोड़ ले लिया। शो ऱूम की दूसरी मंजिल पर दोपहर बाद एक युवक ने पिस्तौल से प्रेमिका को गोली मारने के बाद अपने सिर में भी गोली मार ली। युवक ने अपने सिर में गोली मारी है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से लड़की को पास स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार लड़क़ा करतारपुर का रहने वाला है जोकि पहले लवली आटो के करतारपुर शोरूम में काम करता था मगर बाद उसे निकाल दिया गया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। युवक की जेब से चार लाईनों का एक सुसाईड नोट भी मिला जिसमें सिमी तथा खुद की मौत का जिम्मेदार युवक खुद को बता रहा है जालन्धर पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल युवक ने किस वजह से गोलियां चलाई इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस को मौके से लड़के द्वारा लिखा एक नोट भी बरामद हुआ है । जिसमे उसने अपनी व लड़की की मौत का जिम्मेवार खुद को बताया है , उसने लिखा है कि वह सिम्मी को बहुत प्यार करता है और सिम्मी भी करती है , लेकिन सिम्मी ने उसे कुछ ऐसे गंदे बोल बोले कि उसकी नींद खराब हो गई । इसी वजह से वह यह काम करने लगा है ।