एच.एम.वी. में कम्युनिटी कॉलेज अधीन छात्राओं
को दिए जाते हैं विभिन्न स्कॉलरशिप
हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर में यू.जी.सी.
अनुमोदित ‘मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमैन रिसोर्स
डिवैल्पमैंट कम्यूनिटी कॉलेज योजना अधीन डिप्लोमा
फार मैडीकल लैब टैक्निशयन, डिप्लोमा इन
टूरिज़म एण्ड हास्पिटैलिटी, डिप्लोमा इन
आर्गेनिक फार्मिंग, डिप्लोमा इन जर्नलिज़म एण्ड
मीडिया, एडवान्स डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
इत्यादि विभिन्न डिप्लोमा चल रहे हैं। इन प्रोग्राम का
उद्देश्य स्त्री शिक्षा एवं इंडस्ट्री हेतु कौशलता
प्रदान कर महिला सशक्तिकरण प्रदान करना है।
जिन छात्राओं ने अपना प्रथम स्मैस्टर सफलतापूर्वक सम्पन्न
किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी
द्वारा उन्हें 6000/- का स्कॉलरशिप प्रदान किया
गया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने
कोर्स कोआर्डिनेटर के प्रयत्नों की सराहना की एवं
अवगत किया कि इंडस्ट्री पार्टनर के सहयोग से
रोजगार को मद्देनज़र रखते हुए इन डिप्लोमा का
पाठ्यक्रम निर्धारित करे। उन्होंने कहा कि इसके
अन्तर्गत प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, इंडस्ट्री विज़िट एवं
इंटर्नशिप पर अत्यधिक ज़ोर दिया जाएगा ताकि
शैक्षिणकता और इंडस्ट्री के मध्य कोई भिन्नता न
रहे।
छात्राओं को सैक्टर स्किल कौंसिल द्वारा
आंकलन भी किया जाता है तथा सैक्टर स्किल कौन्सिल

द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त
है। श्रीमती मीनाक्षी स्याल-कोआर्डिनेटर
कम्युनिटी कॉलेज ने कहा कि यह स्किल आधारित कोर्स
स्किल इंडिया मिशन के अन्तर्गत चल रहे हैं। उन्होंने
बताया कि किसी भी आयु या 10+2 पास कैण्डीडेट
कम्यूनिटी कॉलेज अधीन यह डिप्लोमा केवल 1000/- रुपए
प्रति माह फीस अदा करके कर सकता है। डिप्लोमा
छात्राओं ने अपने विचार सांझा किए एवं बताया कि
उनको यह ट्रेनिंग सम्मानित राष्ट्रीय विशेषज्ञों
द्वारा प्रदान की जाती है। छात्राओं के अभिभावकों
(माता-पिता) द्वारा भी संस्था का विभिन्न इंडस्ट्री के साथ
सौजन्य कर ट्रेनिंग प्रदान करने एवं प्लेसमैंट के लिए
प्रशंसा की गई। अन्तिम वर्ष के बैच के सभी छात्राओं की
प्लेसमेन्ट हो गई है। डॉ. सीमा मरवाहा-
कोआर्डिनेटर (डी.एम.एल.टी.), डॉ. रमनीता सैनी
शारदा-कोआर्डिनेटर (डी.टी.एच.एम.), डॉ.
नीतिका (डी.ओ.एफ.), श्रीमती रमा शर्मा (डी.जे.एम.) एवं
श्रीमती नवनीता-कोआर्डिनेटर (ए.डी.एफ.डी.) भी इस
अवसर पर उपस्थित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।