दिल्ली: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से शेयर मार्केट में धांधली करने वालों पर नकेल कसी है। सेबी ने अस्मिता जितेंद्र पटेल नाम की यूट्यूबर पर बैन लगा दिया है। आरोप है कि अस्मिता ने गलत ट्रेडिंग टिप्स के जरिए निवेशकों को 104 करोड़ रुपए का चूना लगाया है, जिसमें से सेबी ने 54 करोड़ रुपए जब्त भी कर लिए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, अस्मिता पटेल ग्लोबल स्कूल ऑफ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड प्लेटफॉर्म चलाती हैं और वहां पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के बारे में सिखाया जाता है लेकिन एजुकेशन चैनल के बैनर तले उन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर दिया। सेबी ने अपनी जांच में पाया कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर जैसे पेड कोर्स चलाती थी और उन कोर्स में ट्रेडिंग सिखाने के साथ मार्केट में निवेश की सलाह भी दी जा रही थी। इस बात का खुलासा उनके प्लेटफॉर्म से जुड़े कुछ शिक्षकों ने ही किया।सेबी ने जांच में पाया कि वह ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर बकायदा कुछ चुनिंदा शेयरों को खरीदने के लिए कहा जाता था। मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के माध्यम से शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह दी जाती थी। यही नहीं, अस्मिता उनसे जुड़े निवेशकों का खास ब्रोकरेज फर्म में अकाउंट भी खुलवाती थीं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।