
चंडीगढ़: इस समय की बड़ी खबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर समाने आ रही है।मिली जानकारी के मुताबिक SGPC ने प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया है। इस बात का फैसला शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की कार्यकारिणी की चंडीगढ़ में बैठक के दौरान हुआ। इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कमेटी के सभी सदस्य आज ही उनके घर जाकर उन्हें अपनी जिम्मेदारी दोबारा संभालने के लिए मनाने का प्रयास करेंगे। इस बात की जानकारी कमेटी के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।