जालंधर (नितिन कौड़ा): आज शिव सेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रभारी सुनील कुमार (बंटी) की अगुवाई में युवा जिला चेयरमैन चन्द्र प्रकाश, युवा जिला प्रधान सुनील अहीर, युवा नेता डी.के अरोड़ा और शिव सेना कार्यकर्ताओ ने गुरु नानक मिशन चौक के पास पैट्रोल पंप के समीप बने एक धार्मिक स्थल के समीप बने शराब के ठेका को बंद करवाने के लिए डी.सी.पी क्राइम गुरमीत सिंह को मांग पत्र सौंपा। डीसीपी क्राइम गुरमीत सिंह जी ने विश्वास दिलाया कि किसी भी धार्मिक स्थान के पास शराब के ठेके नहीं खुलने दिए जाएंगे।
मांगपत्र में युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) ने कहा कि जो शराब का ठेका खुला है वो एक धार्मिक स्थान के बिल्कुल नजदीक है और माननीय हाईकोर्ट की हिदायतों के मुताबिक कोई भी शराब की दुकान नहीं खोली जा सकता परन्तु ये उक्त ठेका धार्मिक स्थान के महज कुछ ही कदमों की दुरी पर है जिससे हज़ारो श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा रहा है। हम प्रशासन से मांग करते है की इस शराब के ठेके को बंद करवाया जाए नहीं तो शिव सेना समाजवादी अपने स्तर पर बंद करवाएगी। इस मौके अशितोश शर्मा, मोनू, राहुल, आदि उपस्थित थे।