श्री चन्द्र मोहन जी को आर्य शिक्षा मंडल के
प्रधान के तौर पर 25 वर्ष पूरे होने पर सम्मानित किया गया
आर्य शिक्षा मंडल व कन्या महाविद्यालय
द्वारा श्री चन्द्र मोहन को उनके द्वारा
आर्य शिक्षा मंडल, के प्रधान के तौर पर
दूरदर्शी व निस्वार्थ सोच, विलक्ष्ण नेतृत्व और
शिक्षा के क्षेत्र में सुयोग योगदान के 25 वर्ष
पूरे होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर
पर श्री आलोक सोंधी, जनरल सैकेटरी,
के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी, श्रीमति अनुराधा
सोंधी, श्री विवेक सोंधी, श्री धु्रव मित्तल ज्वाईंट
ट्रैजरर, डा. एस.के. शर्मा, श्री अविनाश
कपूर, श्री सुरेश सेठ, मैंबर के.एम.वी.
मैनेजिंग कमेटी, प्रो. डा. अतिमा शर्मा
द्विवेदी, डा. नरेश धीमान, श्रीमति ज्योति सगगी,
डा. सत्यपाल गुप्ता, श्री हरीश गुप्ता,
श्रीमति कविता भारद्वाज, श्रीमति रचना मोंगा,
श्रीमति सुनीता, श्रीमति अनूप कपूर और आर्य
शिक्षा मंडल के अन्य सदस्यों द्वारा श्री चन्द्र
मोहन और श्रीमति नीरजा चन्द्र मोहन को
मोमैंटो भेंट कर सम्मानित किया गया और
उन्हें के.एम.वी. की भारत में नंबर-1
रैंकिंग की मुबारकाबद दी। साथ ही यह
प्रार्थना भी की कि श्री चन्द्र मोहन इसी प्रकार
पूर्ण जोश, उत्साह और सर्मपण की भावना
के साथ निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अपना
बहुमुल्य योगदान डालते रहें। के.एम.वी.-
दी हैरीटेज़ और आटोनॉमस
इंस्टीचियूशन को इंडिया टूडे की 2०19
की रैंकिंग के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में
भारत में से नंबर 1 रैंक प्रदान किया गया
है। प्रिंसीपल के.एम.वी., प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने इस अवसर पर बताया कि 1994 से
लेकर अब तक आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान के
रुप में अपने 25 साल के कार्यकाल के दौरान
श्री चन्द्र मोहन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र
में कई गुणात्तम व गिनात्मक सुधार लाए गए
हैं। उनके ही सुयोग नेतृत्व के अंतर्गत के.एम.वी.
ने सफलता के कई ऐसे आयाम स्थापित किए है
जिन तक अभी बाकी नहीं पहुंच सके। श्री चन्द्र
मोहन की दूरदर्शी सोच, सर्मपण और
परोपकार की भावना, शानदार और
महत्वपूर्ण योगयताओं के साथ-साथ निरंतर
प्रयत्न ह•ाारों नौजवानों खास तौर पर
औरतों को सशक्त करने में कारगर माध्यम
बने है। आगे बात करते हुए प्रो. अतिमा शर्मा
द्विवेदी ने कहा कि श्री चन्द्र मोहन जी के
मार्गदर्शन के साथ ही के.एम.वी. को विरासत
संस्था, इंडिया टूडे द्वारा नंबर 1
कालेज का दर्जा, आटोनॉमस स्टेटस,
स्टार कालेज, कालेज विद पोटैंशियल
एक्सीलैंस के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण प्राप्तियों
में सफल हुआ है। उल्लेखनीय है कि
महिलाओं की शिक्षा में अपना शानदार
रोल अदा करने के साथ-साथ उनके उत्थान व
उनको सशक्त करने में निरंतर कार्यशील
और अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री चन्द्र
मोहन के पिता श्री वरिंदर जी भी 1987 से
लेकर 1993 तक आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान
के पद पर अपनी सेवाएं निभा चुके है।
के.एम.वी. के साथ-साथ आर्य शिक्षा मंडल के
अंतर्गत दोआबा कालेज, जालंधर माडल स्कूल,
देवराज माडल स्कूल, देवराज सीनियर
सैकंडरी स्कूल, संस्कृति के.एम.वी. स्कूल आदि
जैसी संस्थाएं कार्यशील है।