सोमरसेट स्कूल का रिजल्ट 100% रहा
सोमरसेट स्कूल का सी बी एस इ बोर्ड का रिजल्ट 100% रहा जिसमे से ३ विद्यार्थी इसमें अव्वल रहे और बाकियो के परिणाम भी अच्छे रहे और सभी विधार्थियो में से अंकिता प्रथम प्राची गोगना दित्यु दूसरे स्थान पे रही एवम अरुण दीप कौर तीसरे स्थान पे रही अंग्रेजी विषय में तृष्टि दुग्गल ने 93% एवम अंकिता ने 90% अंक प्राप्त किये हिंदी विषय में प्राची बोगना 96% अंक प्राप्त किये अरुण दीप कौर ने 94% अंक प्राप्त किये अंकिता ने गणित में 90% विज्ञानं में 89% सामाजिक विज्ञानं में 89% हिंदी में 98% अंक प्राप्त किये व अंग्रेजी में 90% प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर चेयरमैन सरदार महेन्दर सिंह चेयरपर्सन श्रीमती जगदीप कौर ने सभी विद्यार्थियों के माता पिता को बधाई देते हुए क कखा की यह महेनत माता पिता की महेनत है और उनके बच्चो के उज्जलवल भविष्य की शुभकामनाये दी