सेंट सोल्जर छात्रों ने बनाई समर स्पेशल डिशेज

जालंधर सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्रांच में इंटर हाउस कुकिंग विथआऊट फायर एक्टिविटी का
आयोजन किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर स्कूल के चारों सदनों येलो हाउस, महाराजा
रंजीत सिंह हाउस ,छतरपति शिवजी हाउस ,महाराणा प्रताप हाउस ने भाग लिया। छात्रों अरुणदीप,हरमीत ,ख़ुशी
,प्रियंका ,मानव ,दिव्या ,सेजल ,मुस्कान ,नवनीत ,सोनिआ ,प्रिंस ,वरिंदर ,वंशिका आदि ने येल्लो डिलाइट ,टोफू
,सलाद ,मिनी केक ,ड्राई फ्रूट शेक ,मोजितो ,फ्रूट चाट ,चॉक्लेट लडू , ओरिओ शेक ,वेज बर्गर ,लावा केक , फ्रूट कस्टर्ड
आदि भिन भिन डिशेज बनाई और आकर्षक ढंग से उन्हें डिस्प्ले किया। प्रिंसिपल रुपिंदर कौर ने छात्रों द्वारा बनाई
डिशेज की जजमेंट की और छात्रों के प्रयास को खूब सराहा। इस प्रतियोगता में येलो हाउस ने प्रथम स्थान और
छतरपति शिवजी हाउस को दूसरा स्थान मिला।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।