70 % से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग में 100 % छात्रवृति मिलेगी : अनिल चोपड़ा
जालंधर :जो छात्र अपने इंजीनियर बनने के सपने को साकार करना चाहते हैं उनके लिए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़
इंस्टीटूशन्स ने स्पेशल स्कालरशिप देने की घोषणा की है। नॉन मेडिकल में जो छात्र +2 पास होंगे उनको इस
स्कालरशिप का लाभ मिलेगा। प्रेस से बात करते हुए चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने बताया कि देखा गया है है पंजाब के
छात्रों में भरपूर टैलेंट है जो इंजीनियर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। जब ऐसे छात्रों से बात की गई तो
उन्होंगे फीस स्ट्रक्चर और इससे सम्बंधित स्कालरशिप के ना होने को मुख्य कारण बताया। इस चीज को ध्यान में
रखते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने यह फैसला किया है कि +2 नॉन मेडिकल में 70 % और इससे ज्यादा
अंक लेने वाले छात्रों के लिए पहली 100 सीट रिज़र्व की जायेंगी जिनको ट्यूशन फीस में 100 % स्कालरशिप मिलेगा।
इस स्कालरशिप स्कीम के बारे में और बताते हुए वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने बताया कि हम चाहते हैं
के पंजाब के ज्यादा से ज्यादा युवा इंजीनियरिंग पढ़ें और आज के समय में दुनिया को बदलने के लिए इंजीनियर के
रूप में वह नेशन बिल्डिंग में अपना योगदान दें। स्कालरशिप का लाभ छात्र पहले सेमेस्टर में ही मिलेगा पर यह पूरे
कोर्स पर लागू होगा अगर छात्र शेष सेमेस्टरज में भी 70 % या इससे ज्यादा अंक प्रापत करेंगे। हमारे पास लिमिटेड
100 सीट्स हैं ,स्टूडेंट्स ,पेरेंट्स और अन्य एन जी ओज को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए। एम् डी मनहर
अरोड़ा ने कहा कि इस स्कालरशिप के अधीन दाखिला लेने वाले छात्रों को 6 बड़ी कंपनीज में प्लेसमेंट का मौका
मिलेगा जिसमें कंपनी में अच्छे पैकेज के साथ अच्छी प्लेसमेंट ग्रुप द्वारा सुनिश्चित की जायगी। प्रो चेयरमैन प्रिंस
चोपड़ा ने कहा कि छात्रों को क्वालिटी इंजीनियरिंग शिक्षा देने के लिए हम एफ्फिसिएंट ढंग से काम कर रहे हैं।