नई दिल्लीः माता वैष्णो देवी की यात्रा के रास्ते में सांझी छत्त के पास जंगलों में संदिग्ध आतंकियों को देखा गया है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया तथा कुछ देर के लिए यात्रा को रोका भी गया।
जानकारी अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि सांझी छत्त के आसपास दो से तीन संदिग्धों को देखा गया है। हालांकि, इसमें संदिग्धों की मौजूदगी कहां है, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सांझी छत्त के आस-पास के क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया। बड़ी संख्या में अधिकारी हेलिकाप्टर से सांझी छत्त पहुंचे।
बताया जाता है कि भैरो घाटी और यात्रा के प्राचीन मार्ग को भक्तों के लिए बंद कर दिया गया। हालांकि नए मार्ग से यात्रियों को जाने की छूट दी जा रही है। सांझी छत्त पर पुलिस, सीआरपीएफ व सेना के कई बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले का जायजा लिया जा रहा है। इस बारे में फिलहाल पुलिस प्रशासन तथा श्राइन बोर्ड प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।