जालंधरः आज हैवेल्स कंपनी के पहले Crabtree Experince Centre का उद्घाटन फोकल पॉइंट एक्सटेंशन के प्रधान सरदार नरिंदर सिंह सगू ओर श्री राजीव मित्तल जी के कर कमलो द्वारा सईपुर रोड पर किया गया ।सेन्टर के मालिक अमनदीप सिंह ने कंपनी के आधुनिक ओर एडवांस प्रोडक्ट्स की जानकारी दी ।उन्होंने बताया कि आज बहुत कम लागत पर हम अपने घरों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपग्रेड कर सकते है जिसकी सारी जानकारी इस सेंटर में मिलेगी
सईपुर रोड शॉपकीपर एसोसिएशन( रजि) के प्रधान श्री कपिल अरोड़ा ओर महासचिव श्री बी एस सोम्बल ने आये हुए गणमान्यों ओर मेम्बेर्स का धन्यवाद किया ।
इस मौके पर स सुरिंदर पाल सिंह ,विजय कुमार ,तजिंदर कुमार ,निन्दर कुमार ,संजीव बंसल ,स बलविंदर सिंह , स अरविंदर भोगल , प्रिंस केसर ,चिराग खोसला , योगेश शर्मा , सुखदेव सिंह , जोगिंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे ।