12 मई को मां बगलामुखी जयंती के उपलक्ष्य में झंडे की रस्म अदा की गई।संस्थापक नवजीत भारद्वाज

जालंधर (संदीप ): अंततः वह घड़ी आ पहुंची जिसका भक्तजनों को इंतजार है ।12 मई को मां बगलामुखी जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी जंडूसिंघा होशियारपुर रोड जालंधर शहर में होगा इस कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे से सर्वसाधारण कामना की अरदास के उपरांत संगीतमय महामाई का गुणगान आर के महमी एंड पार्टी एवं संजीव सांवरिया एंड पार्टी करेंगे ।इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बगलामुखी धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि मां बगलामुखी जयंती की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है ।सभी सेवादार तन मन धन से तैयारियों में जुटे हुए हैं ।दूर दूर से भक्तजनों के पहुंचने की सूचना है भक्तजनों के लिए विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के भंडारे की व्यवस्था होगी ।नवजीत भारद्वाज ने सभी भक्तों से परिवार सहित मां बगलामुखी जी का आशीर्वाद लेने की बात कही । आज साप्ताहिक हवन यज्ञ के उपरांत मंदिर में झंडे की रस्म अदा की गई जिसमें श्री मनोरंजन कालिया( पूर्व मंत्री पंजाब) एवं दैनिक जागरण के स्थानीय ब्यूरो चीफ श्री विजय गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए ।सभी मां भक्तों ने झंडे चढाए और ढोल की थाप पर महामाई के नाम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर श्रीकंठ जज,पुशपिंदंर सिंह,एच एस कूककू ,बलजीत खोसला,मुनीश शर्मा,मुनीश महाजन, सहगल टैंट, रछपाल सिंह, दिनेश बहल, अभिलक्षय चुघ, गोरव, वावा खनना, सुरेंदर सिंह बावा ,ठाकुर बलदेव सिंह, सननी, संजीव शर्मा, पी एस डोगरा, बलदेव शर्मा, मनी भारद्वाज, सुरेश शर्मा,मुकेश कुमार, राजेश महाजन, महिंदर पाल चोपडा, टीटू चडडा, मोहित बहल, एडवोकेट राजकुमार, गुरबाज सिंह , रोहित बहल, चडडा, दिवाकर भारद्वाज, सुनील जगगी, प्रिंस,विदूर,नीटू शर्मा,पं बरमदेव, भोला गील, बोधराज, प्रदीप, संजीव राणा, पं पिंटू शर्मा और सहित भारी संखया में मां भक्त मौजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।