ए.टी.एम बदलकर ठगी करने वाले तीन ठग गिरफ्तार
जालंधर: (हरकंवलजीत): थाना नंबर 4 की पुलिस ने ए.टी.एम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है l पकड़े गए ठगों के नाम विजय देसवाल निवासी बलदेव नगर मूल निवासी फरीदाबाद हरियाना, संजीव कुमार उर्फ बोबी निवासी मुस्लिम कलोनी किशनपुरा और अजय कुमार उर्फ दाना निवासी गाँव नूरपुर बताए गए हैं l पुलिस ने ठगों से 13 ए.टी.एम कार्ड, 25 हज़ार रूपए की नगदी, 5 मोबाईल फोन और ठगी कर खरीदा गया सामान बरामद किया है l ए.डी.सी.पी सिटी 1 सुडरविज़ी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दोषियों ने रोशन लाल निवासी सतनाम नगर से भगवान् वाल्मिकी चौंक के समीप स्थित ए.टी.एम से पैसे निकालने के लिए मदद् करने के बहाने कार्ड बदलकर उसके ज़रिए 95 हज़ार नकद निकलवाए और 19 हज़ार की खरीददारी की l उन्होंने बताया कि उक्त दोषियों में से दो आटो चालक हैं l इन तीनों के खिलाफ अप्राधिक मामले दर्ज हैं और ये तीनों जेल भी जा चुके हैं l