दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने फैकल्टी नियुक्ति के नियमों में बड़े बदलाव का प्रस्ताव तैयार किया है। यूजीसी के नए नियमों के तहत अब विषय विशेषज्ञों और खेल, कला तथा संस्कृति में विशेष योगदान देने वाले लोगों को भी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका मिलेगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को ‘यूजीसी रेगुलेशंस 2025’ का ड्राफ्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि इन नियमों पर सुझाव और फीडबैक मिलने के बाद फाइनल गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। इस कदम से शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव की उम्मीद है।
यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर 2024 को आयोग की बैठक में इन नए नियमों को मंजूरी दी गई थी। इनका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में फैकल्टी की भर्ती और प्रमोशन की प्रक्रिया को आधुनिक और व्यापक बनाना है।