
चंडीगढ़, 12 मार्च ( ): भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने शिरोमणि अकाली दल (बा) के नेता सुच्चा सिंह लंगाह द्वारा भाजपा पर लगाए आरोपों संबंधी मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अकाली दल के सभी नेता बादल परिवार को बचाने तथा उनके निजी हित्तों की रक्षा के लिए काम करते हैं। गरेवाल ने कहा कि सविधान है क्या? माननीय सुप्रीम कोर्ट, मानयोग हाई कोर्ट, देश का चुनाव आयोग आदि यह सब स्विधानिक संस्थाएं हैं और इन पर शक करना तथा उनकी कार्यप्रणाली पर गलत बयानवाजी करना कहाँ से उचित है? उन्होंने कहा कि सविधान की दुहाई देने वाले विपक्षी दल सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें और दावे ही करते हैं, जबकि सविधान निर्माता को उनका बनता मान-सम्मान सिर्फ भाजपा ने ही दिया है।
गरेवाल ने कहा कि अकाली दल सिर्फ और सिर्फ खालसा पंथ और कौम को ही अपमानित करते हैं। अकाली दल का अगर किसी ने नुकसान किया है तो वह सुखबीर बादल ने किया है। खालसा पंथ को बचाने के लिए साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना सर्बन्स वार दिया। कुछ लोग बादल परिवार को बचाने के लिए बहुत नीचे की बयानबाजी कर रहे हैं। अकाली दल संघर्षों से निकली हुई पार्टी है और इस पार्टी के पहले प्रधानों के समक्ष श्रद्धा से सिर झुकता है। मास्टर तारा सिंह आदि के चलते शिरोमणि अकाली दल देश की मुख्य धारा से जुड़ा हुआ है। किसानी आन्दोलन पर बात करते हुए कहा कि राजेवाल दालों की पैदावार के मामले में किसानों को गुमराह करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि दालें कैनेडा से मंगवाएं या अमेरिका से, इससे क्या फर्क पड़ता है? यह सब आदान-प्रदान का काम काम है और यह सब पारदर्शी है।
हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि भाजपा कभी भी किसी के भी धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती। भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित संगठन है और इसके कार्यकर्ता शिक्षित हैं और प्रशिक्षित हैं। भाजपा के कार्यकर्ता इसकी रीढ़ की हड्डी है और इनकी बदौलत ही भाजपा देश के 22 से अधिक राज्यों पर शासन कर रही है। दिल्ली में भाजपा को मिले अपार जनसमर्थन के बाद पंजाब में अपनी साख खो चुके विपक्ष को अब भाजपा से डर लगने लगा है, क्यूंकि वह जान चुके हैं कि 2027 में पंजाब में भाजपा की सरकार बनना तय है।