फगवाड़ा 25 जनवरी (शिव कौड़ा)  :करीब एक महीने से फगवाड़ा के आसपास के गांवों में अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने रोष स्वरूप आज 66 केवी बिजली घर  दौलतपुर के मुख्य द्वार पर धरना दिया। इस दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों की बिजली आपूर्ति भी बंद करवा दी और कहा कि अगर उन्हें नियमित बिजली आपूर्ति नहीं की जायेगी तो इस पावर हाउस से अन्य इलाकों को आपूर्ति नहीं करने देंगे। ग्रामीणों का गुस्सा देख विभाग के अधिकारी सकते में आ गये। मौके पर मौजूद पावरकाम विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शनकारियों से मोबाइल फोन के जरिये अपने वरिष्ठ अधिकारियों की बात करवाई। करीब चार घंटे बाद आखिर वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। इस दौरान धरनाकारी कुलविंदर सिंह काला सरपंच अठोली, सतनाम सिंह सिद्धू सरपंच सुंनड़ा राजपूतां, शरनजीत सिंह अठौली, बलजीत सिंह हरदासपुर, मेजर सिंह अठौली, चूहड़ सिंह गंडम, बलजिंदर सिंह मानांवाली, हैप्पी सलारपुर, पाला और मंगा दौलतपुर ने कहा कि करीब एक महीने से गांवों में रोजाना कई बार बिजली अचानक बंद हो जाती है, जिससे लोग काफी परेशान हैं और जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि ठंड में सुबह स्कूल जाते समय बच्चों के नहाने के लिए पानी गर्म करने तथा रात में बिजली काट दिये जाने के कारण रसोई का काम निपटाने में काफी परेशानी हो रही है। कई घंटों की कटौती के कारण इनवर्टर भी पूरी तरह चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि आज विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर बेशक धरना हटा लिया गया है लेकिन अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में और भी उग्र संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर अठौली, मानांवाली, सुन्नड़ा राजपूतां, दरवेश पिंड, सलारपुर, दौलतपुर, महेड़ू, रायपुर, गंडवा, मेहटां, हरदासपुर व नारंगशाहपुर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।