जालंधर : कॉलेज अध्यापकों के खिलाफ लायलपुर खालसा कॉलेज फ़ॉर वोमेन के प्रबंधन के अड़ियल रवैये को देखते हुए पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन ( पी.सी.सी.टी.यू ) से संबंधित जालंधर जिले के सभी कॉलेजों ने 2 पीरियड की हड़ताल की। इसी क्रम में पी.सी.सी.टी.यू के हंस राज महिला महाविद्यालय (एच.एम. वी) यूनिट सदस्यों द्वारा भी दो पीरियड हड़ताल रखी गई। इस दौरान यूनिट सदस्यों ने अपना रोष जाहिर किया।
यूनिट प्रधान डॉ. आशमीन कौर ने कहा कि लायलपुर खालसा कालेज फ़ॉर वीमेन के प्रवंधन का रवैया पूरी तरह से अध्यापक विरोधी हो चुका है। पी.सी.सी.टी.यू इसका कड़ा विरोध करती है एवं यह असहनीय है। उन्होंने कहा कि एक अध्यापक पूरी लगन एवं ईमानदारी से अपने स्टूडेंट्स को शिक्षित करता है, फिर भी कॉलेज प्रबंधन उसे तथा उसके निस्वार्थ भाव की सेवा के लिए प्रोत्साहित करना तो दूर, उसे बनता सम्मान तक नहीं देता है। यही नहीं अब तो कॉलेज प्रबंधन अध्यापकों को समयनुसार वेतन तक नहीं देते हैं। प्रधान डॉ. आशमीन कौर ने कहा कि अध्यापकों के आय के अन्य साधन नहीं होते, इसलिए उन्हें अब अपने घरों के गुजरे चलाने भी मुश्किल हो रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यदि कॉलेज अध्यापकों को न सम्मान एवं न उच्चतम वेतनमान मिलेगा तो भविष्य में युवा शक्ति अध्यापन की राह पर नहीं जाएगा और समाज में फिर से अनपढ़ता का वास होगा जो भविष्य के लिए खतरनाक है।
यूनिट सचिव डॉ शालू बत्रा ने कहा कि कॉलेज अध्यापकों की जॉब सेक्युरिटी के साथ साथ अब युवा पीढ़ी का भविष्य भी खतरे में है। यूनिट के सभी सदस्यों ने उनके विचारों का समर्थन किया।