जालंधर : डीएवी कॉलेज, जालन्धर में चल रहे चार दिवसीय सी-जोन का जोनल यूथ फेस्टिवल अनुशासन, निष्पक्षता और पारदर्शीता के बेहतरीन उदाहरण के साथ संम्पन्न हुआ।
एपीजे कॉलेज, जालन्धर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डीएवी कॉलेज जालंधर में चल रहे सी-जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल में ‘ए डिवीजन’ की ओवरआल ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। जबकि लायलपुर खालसा कॉलेज, जालन्धर ने रनरअप एवम डीएवी कॉलेज, जालन्धर ने द्वितीय रनरअप की ट्रॉफी हासिल की। इसके इलावा इसी जोन के ‘बी डिवीजन’ में माता गुजरी खालसा कॉलेज, जालन्धर ने ओवरआल ट्रॉफी जबकि बीडीआर्या गर्ल्स कॉलेज, जालन्धर कैंट ने रनरअप एवम ट्रिनिटी कॉलेज, जालन्धर एवम एमजीएसएम जनता कॉलेज, जालन्धर ने द्वितीय रनरअप की ट्रॉफी हासिल की।
फेस्टिवल के आखरी दिन क्लासिक्ल डांस एवम गिद्दे के मुकाबले हुए। यूथ फेस्टिवल के तीसरे के मुख्य मेहमान जालन्धर केंद्रीय के विधायक श्री राजिंदर बेरी पहुंचे जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में रिटार्यड जस्टिस श्री एन. के. सूद (चेयरमैन, लोकल मैनेजमेंट कमेटी, जालन्धर एवम वाईस प्रेसिडेंट डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली) पधारे। इसके इलावा तेजिंदर जीत सिंह रंधावा (डिप्टी डायरेक्टर पंजाब बिजली बोर्ड) विशेष तौर पर पहुंचे। मुख्य मेहमान, गेस्ट ऑफ ऑनर एवम अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल डा एस. के. अरोड़ा, वाईस प्रिंसिपल प्रो वी.के. सरीन, वाईस प्रिंसिपल प्रो. अरुण मेहरा, डा. जे. आर. गर्ग (डीन ईएमए), रजिस्ट्रार प्रो. अजय अग्रवाल, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो. अनु गुप्ता, स्टाफ़ सेक्रेटेरी प्रो विपन झांझी, प्रो एस. एस. रंधावा पीआरओ प्रो मनीष खन्ना, प्रो. एकजोत कौर एवम टीम कोऑर्डिनेटर यूथ फेस्टिवल डा. प्रदीप कौर द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया। जिसके उपरांत दीप प्रज्वलन की रस्म अदा की गई।
मुख्य मेहमान श्री राजिंदर बेरी ने विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा किए गए कला के प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी ने अपने प्रदर्शन द्वारा न केवल मुझे अपितु पूरे ऑडिटोरियम को मंत्रमुग्ध कर दिया। आप सभी अभूतपूर्व थे। एवम मेरी शुभकामनाएं आप सभी की साथ हैं कि आप भविष्य में और नाम कमाएं। उन्होंने ने डीएवी कॉलेज में बिताए अपने पुराने दिनों को भी याद किया।
गेस्ट ऑफ ऑनर रिटायर्ड जस्टिस्ट श्री एन. के. सूद ने कहा कि आज यहां आप जिन लोगों ने भी भाग लिया है वो विजेता ही हैं। इस मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करना ही एक विजेता बनना है। उन्होंने बॉलीवुड पुरस्कार समारोहों का उदाहरण देते हुए कहा कि बॉलीवुड में बहुत सारे सुपरस्टार हैं लेकिन पुरस्कार समारोह में सिर्फ उसी को बेस्ट परफॉर्मेंस का पुरस्कार सिर्फ एक को मिलता है, उसी तरह ही आप सब सुपरस्टार हैं लेकिन विजेता सिर्फ एक बनता है जो उस दिन थोड़ा अच्छा होता है। इसीलिए आप सभी बधाई के हकदार हैं।
प्रिंसिपल डा. एस. के.अरोड़ा ने कहा कि मुझे खुशी है चार दिन तक चले इस सी जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल का डीएवी कॉलेज जालन्धर द्वारा बेहतरीन आयोजन किया गया। मैं इसके लिए ईएमए विभाग के डीन डा. जे. आर. गर्ग एवम उनकी पूरी टीम साथ ही साथ कॉलेज के अन्य टीचिंग एवम नॉन टीचिंग स्टाफ को धन्यवाद एवम बधाई देता हूँ जिनकी अथक मेहनत से हम इस यूथ फेस्टिवल का बेहतरीन आयोजन कर सके। इसके इलावा मैं इस फेस्टिवल में भाग ले रही सभी टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी उन्हें बधाई देता हूँ जिन्होंने अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया।
डीन ईएमए डा. जे आर. गर्ग ने इस चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए अपनी टीम एवम कॉलेज के सारे टीचिंग, नॉन टीचिंग एवम विद्यार्थियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इसके इलावा उन्होंने विशेष तौर पर प्रेस क्लब, पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग, स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवम एनएसएस के विद्यार्थियों का इस समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा एवम डीन ईएमए डा. जे.आर. गर्ग द्वारा विभिन्न प्रेस के प्रतिनिधियों को सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन प्रो. विपिन झांजी एवम प्रो. एकजोत कौर द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रो. हेमन्त कुमार, डा. मनु सूद, प्रो. नवीन सैनी, डा. हेमन्त शर्मा, प्रो. एस. के. मिड्डा, प्रो. सौरभ, प्रो. नवीन सूद, प्रो. कोमल सोनी, प्रो. गीतिका जैन, प्रो. प्रदीप कौर, प्रो. पारुल शायर, प्रो. साहिब सिंह, प्रो. ज्योति वर्धन महाजन, प्रो. कमल, प्रो. मनोज, परमजीत, प्रो समीर, प्रो. अनीशा, प्रो. नेहा मल्होत्रा, प्रो. श्वेता, प्रो. सौरभ शर्मा, एवम अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे।
क्लासिक्ल डांस:
1. लायलपुर खालसा कॉलेज, जालन्धर एवम एपीजे कॉलेज, जालन्धर
2. पीसीएम एसडी कॉलेज फ़ॉर वीमेन, जालन्धर
3. एचएमवी कॉलेज, जालन्धर
गिद्दा:
1. एपीजे कॉलेज, जालन्धर एवम केएमवी कॉलेज, जालन्धर
2. लायलपुर खालसा कॉलेज फ़ॉर वीमेन एवम एचएमवी कॉलेज, जालन्धर
3. लायलपुर खालसा कॉलेज, जालन्धर एवम सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, जालन्धर
बेस्ट डांसर
1. लगन ठाकुर (लायलपुर खालसा कॉलेज फ़ॉर वीमेन)
2. रममदीप (लायलपुर खालसा कॉलेज, जालन्धर) एवम प्रदीप कौर (केएमवी कॉलेज, जालन्धर)
3. जैसमीन (एपीजे कॉलेज, जालन्धर)
वेस्टर्न सोलो:
1. एपीजे कॉलेज, जालन्धर
2. डीएवी कॉलेज, जालन्धर एवम दोआबा कॉलेज, जालन्धर
3. जीएनडीयू रीज़नल कैंपस, जलंधर एवम पीसीएम एसडी कॉलेज फ़ॉर वीमेन, जालन्धर
वेस्टर्न ग्रुप:
1. डीएवी कॉलेज, जालंधर एवम एपीजे कॉलेज, जालन्धर
2. केएमवी कॉलेज, जालन्धर एवम पिसीएम एसडी कॉलेज फ़ॉर वीमेन
3. लायलपुर खालसा कॉलेज, जालन्धर एवम दोआबा कॉलेज, जालन्धर
ओवरआल ट्रॉफी के विजेता
ए डिवीजन
1. एपीजे कॉलेज, जालन्धर
2. लायलपुर खालसा कॉलेज, जालन्धर
3. डीएवी कॉलेज, जालन्धर
बी डिवीजन:
1. माता गुजरी खालसा कॉलेज, करतारपुर
2. बीडीआर्या गर्ल्स कॉलेज, जालन्धर कैंट
3. एमजीएसम जनता कॉलेज एवम ट्रिनिटी कॉलेज
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।