मुंबई:  बॉलीवुड के कई सारे सितारे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और अब इस लिस्ट में धाकड़ गर्ल कंगना रनौत  का नाम भी शामिल हो गया है. कंगना रनौत  ने इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी हैं. उन्होंने एक दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.कंगना ने अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसमें वो ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘मैं पिछले कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी. साथ ही आंखों में हल्दी जलन भी हो रही थी. हिमाचल जाने के बारे में सोच रही थी, इसलिए कल अपना कोरोना टेस्ट कराया, आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.’कंगना  ने आगे लिखा- ‘मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. मुझे कोई आइडिया नहीं है कि ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा था. अब मुझे पता चल गया है तो मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी. अपने आप पर कोई शक्ति हावी होने ना दें.अगर आप डरेंगे तो ये आपको और डराएगा. आइये इसे खत्म करते हैं, कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय का फ्लू है। हर हर महादेव.’

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।