फगवाड़ा 1 अप्रैल(शिव कौड़ा) स्वच्छता अभियान सोसाइटी रजिस्टर्ड की बैठक मदन मोहन खट्टर अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई। बैठक में नए बने सदस्यों को पहचान पत्र दिए गए। और भविष्य में अनेक महिला सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया। अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर ने सदस्यों को बताया कि आने वाले दिनों में शहर में जागरूकता प्रसार प्रचार तेज करते हुए अलग-अलग मोहल्लों में बच्चों की शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम करवाए जाएंगे जिसमें यहां बच्चों की कला को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा वहीं लोगों को एकत्रित कार्य शहर को स्वच्छ बनाने में उनके अनुकरणीय योगदान की मांग की जाएगी। सोसायटी द्वारा नगर निगम फगवाड़ा द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता मुहिम तहत मोटीवेटर्स के द्वारा लोगों को जागरूक करने की मुहिम का स्वागत किया गया वहीं संस्था के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर शहर को साफ बनाने का प्रयत्न करेंगे। बस स्टैंड फगवाड़ा को विभिन्न पौधारोपण के जरिए सुंदर बनाने के कार्यो की भी समीक्षा की गई। इस मौके रमन नेहरा चैयरमेन, नीरज कुमाार,कश्मीरी लाल,आर एस पनेसर, जय गोपाल वधावन,डॉक्टर यश चोपड़ा,सतीश बग्गा, शिव कौड़ा पत्रकार, बलवंंत बिल्लू,अमित वर्माा, प्रदीप मिन्हास, नीलम मिन्हास,अमरजीत डांंग,दीप्ति सोपान मेहरा, आशीष गांधी, सुशील वर्मा,राम मदान आदि उपस्थित थे। सोसायटी द्वारा बहुत जल्द एक पत्रिका छापने का भी निर्णय किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।