जालंधर: चेयरमैन अपाहिज आश्रम तरसेम कपूर के साथ खासतौर पर अलायंस क्लब जालंधर समर्पण के बोर्ड सदस्यों ने प्रधान ऐली केवल शर्मा की अध्यक्षता में विस्तार से आश्रम की गतिविधियों पर विचार मंथन किया, जिसमें फ्री आंखें चेकअप, ऑपरेशन,ओ पी डी, गौशाला एवं अपाहिज लोगों की सेवा पर विस्तार से चर्चा की । कपूर ने क्लब की प्रंशसा करते हुए कहा कि यह क्लब समाज व मानवता की सेवा के लिए हमेशा ही अग्रणी रहता है ।ऐली कुलविंदर फुल्ल ने सभी आए हुए सदस्यों का धन्यवाद किया ।बाद में आश्रम में सभी को खाना खिलाया गया जिसमें मुख्य सहयोग सेवा सिंह ने किया । आर सी ऐन के महेन्द्रू, सचिव हर्ष बर्धन शर्मा ,कोषाध्यक्ष गुलजारी लाल गुप्ता, पी आर ओ दया कृष्ण छावड़ा, अश्वनी नागपाल,ऐ के बहल, सेवा सिंह एवं अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।