
अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अध्यक्षता में अवार्ड नाइट शुकराना-2025 समारोह आयोजित किया गया।मास्टर औरव फुल्ल की प्रार्थना के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। फंक्शन चेयरमैन जी डी कुन्द्रा ने मुख्य मेहमान सभी आऐ हूए सदस्यगण का स्वागत किया। फुल्ल साहब ने पुरे वर्ष के किए हुए प्रोजेक्ट्स पर प्रकाश डाला,व सभी सहयोग करने वालो का धन्यवाद और मेहमानों का स्वागत किया।मुख्य मेहमान इंटरनेशनल डायरेक्टर हेमंत शर्मा क्लब की भरपूर प्रशंसा करते हुए वताया कि ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल से इस क्लब के 15 सदस्यों को ईंटरनेशनल मैडल मिले और यह क्लब डिस्ट्रिक्ट 126 एन की शान है, वाइस मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन पवनजीत सिंह वाइस वालिया,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार, उप गवर्नर प्रथम एन के महेंद्रू,चार्टर गवर्नर जीएस जज, पास्ट ईंटरनेशनल डायरेक्टर अनिल कुमार सभी ने आपने संबोधन में समर्पण क्लब को हर तरफ से नंबर वन पर लाने के लिए प्रधान कुलविंदर फुल्ल को बधाई दी।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप कुमार, उप गवर्नर प्रथम एन के महेंद्रू,वाइस मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पवनजीत सिंह वालिया व
सीनियर सिटिजन 80 वर्ष से ऊपर ऐली जी डी कुन्द्रा,मनोहर लाल गुप्ता,जयदेव मल्होत्रा को सन्मानित किया गया। समर्पण क्लब की नवनिर्वाचित टीम प्रधान पवन कुमार गर्ग, सचिव अशोक बजाज, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला,पीआरओ सुरेंद्र हांडा को फूलों के हार डालकर बधाई दी।
15 सदस्यगण ऐली कुलविंदर फुल्ल, जी डी कुन्द्रा, विजय शर्मा,केवल शर्मा,संजीव गंभीर, पंकज कोहली,सोम दत तांगड़ी, पवन कुमार गर्ग, अशोक बजाज, जगन नाथ सैनी,सी आर जलोटा,आर के सेठ, विनोद कुमार कौल, दया कृष्ण छाबड़ा,ईन्द्रजीत बजाज, मितुल चोपड़ा को ईंटरनेशनल पिन व मैडल लगाकर सम्मानित किया गया। विनोद कुमार कौल व कन्वीनर विजय शर्मा ने धन्यवाद किया ।मंच संचालन सचिव पी के गर्ग ने संभाला।
इस अवसर पर प्रथम ऐली लेडी जीवन आशा फुल्ल, वीना रानी ,कमलेश गर्ग,सुनीता शर्मा , डीसी टी हरमनदीप सिंह सहगल, मनी कुमार, ऐ के बहल, हर्षवर्धन शर्मा,गुलजारी लाल गुप्ता,नरेंद्र शर्मा,सेवा सिंह, बलकार सिंह सैनी,दिनेश वर्मा ,सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित हुए। समारोह शुकराना-2025 बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।