
जालन्धर :अलायंस क्लब जालंधर ने सेवा की प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में गवर्नमेंट प्राईमरी स्कूल कीर्ति नगर में सभी बच्चों को फल,बिस्कुट व स्टेशनरी भेंट की।सचिव अशोक बजाज ने सभी का स्वागत किया। वी डी जी प्रथम एन के महेंद्रू ने कहा अलायंस क्लब जालंधर समर्पण पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में समाज व मानवता की सेवा के चार दिन में दो प्रोजेक्टस कर दिए हैं, एक फूड फार हंगर दूसरा बच्चो को स्टेशनरी काबिले तारीफ है ।सभी सदस्यगण ने प्रधान पवन कुमार गर्ग व कमलेश गर्ग को उनकी शादी की सालगिरह पर हार डालकर बधाई व मुबारकबाद दी। रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल ने सभी आए हुए सदस्यगण का धन्यवाद करते हुए कहा कि समर्पण क्लब सदस्य आगे भी सेवा के कार्य करते रहेंगे ।इस मौके पर प्रथम लेडी कमलेश गर्ग, मास्टर प्रयान गर्ग, वी डी जी प्रथम एन के महेंद्रू,रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, सचिव अशोक बजाज, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला ,पीआरओ सुरेंद्र हांडा,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, डी पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी, पूर्व प्रधान संजीव गंभीर,दया कृष्ण छाबड़ा,सीनियर सदस्य एम एल गुप्ता, जयदेव मल्होत्रा,नरेंद्र शर्मा,संजीव ओबराय,हर्षवर्धन शर्मा, सेवा सिंह,गुलजारी लाल गुप्ता व स्कूल प्रिंसिपल हेमा ,शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।