अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान कुलविंदरजीत फुल्ल की अगुवाई में अस्सिटेंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा की प्रेरणा से नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में पहला कदम फ्री स्कूल न्यू रतन नगर में 170 बच्चों को मिठाई बांटी व बूट , जुराबे भेंट की । चार्टर गवर्नर जीएस जज का जन्मदिन भी आज था उन्होने भी बच्चों को चाकलेट, स्वीट्स वितरित की।अनु व अंकुर ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग किया अनु ने कहा जो की सिडनी में शिक्षक है परिवार व शिक्षा हमेशा साथ रहते हैं । समर्पण क्लब प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में सही मायने में समाज व मानवता की सेवा कर रहा है,जो कार्य सरकारों को करने चाहिए वो अलायंस क्लब जैसी संस्थाऐ कर रही हैं। सभी सदस्यों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रध्दा सुमन अर्पित किए व जज साहब को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद व शुभकामनाऐ दी।स्कूल के प्रबंधकों ने सभी को सरोपा डाल कर सन्मानित किया।ट्रस्टी राजेन्द्र रिषी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर चार्टर गवर्नर जीएस जज, वी डी जी 2 एन के महेंद्रू,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा,सोमदत तांगड़ी, हर्षवर्धन शर्मा , राजेंद्र रिषी, अनु ,
दर्शन लाल, अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।