अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अध्यक्षता में स्थानीय होटल में बोर्ड मीटिंग आयोजित की। जिस में मुख्य मेहमान पूर्व मेयर जगदीश राजा थे । सचिव पी के गर्ग ने सेवा के सर्विस प्रोजेक्ट्स की रिपोर्ट पेश की जिसमें उन्होने बताया कि समर्पण क्लब ने जरूरतमंद लोगों के आंखों के ऑपरेशन, फूड फॉर हंगर, पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण, छात्रों को आर्थिक मदद, मदर टरेसा,संजीवनी होम, अंधविद्यालय सभी संस्थानों में सेवा के प्रोजेक्ट किऐ।। जगदीश राजा ने समर्पण क्लब की भरपूर प्रसंसा करते हुए कहा कि समर्पण क्लब प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में सराहनीय कार्य कर रहा है व उसी समय क्लब की सदस्यता ग्रहण कर के कहा कि ऐसी संस्था का सदस्य बनना एक गौरव की बात है ।राजा जी का स्वागत बड़ा ही गर्मजोशी व तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुआ। नॉमिनेशन कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई ,जिस में 2025-26 के प्रधान पवन कुमार गर्ग, सचिव अशोक बजाज, सीनियर वाईस प्रधान विनोद कुमार कौल, वाईस प्रधान 1 लोकेश बजाज, वाईस प्रधान 2 हर्षवर्धन शर्मा सर्वसम्मति से चुने गए। सभी सदस्यगण ने फूल मालांऐ डाल कर शुभकामनाऐ दी। केवल शर्मा का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया सभी ने बधाई दी ।विनोद कुमार कौल ने सभी आऐ हूए सदस्यगण का धन्यवाद किया ।इस मौके पर सचिव पी के गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, पीआरओ मनोज कुमार, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा व राकेश चावला,पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर, विजय शर्मा,जयदेव मल्होत्रा, मनोहर लाल गुप्ता,डाक्टर दविंदर शर्मा,सेवा सिंह गोमरा,राजेश पासी,ऐस आर भाटिया,सेवा सिंह, संजय भल्ला,गुलजारी लाल गुप्ता,समीर पुरी , नरेंद्र शर्मा,एच एस उप्पल ,पंकज कोहली व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।