तिरुमाला :आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी जिसके कारण वहां अचानक भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। भगदड़ के कारण वहां अभी तक तीन लोगों के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु सर्व दर्शन टिकट लेने पहुंचे थे, टिकट काउंटर पर काफी भीड़ थी। सर्व दर्शन का अर्थ होता है- ‘इस दिन भगवान सबको दर्शन’ देना, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम श्रद्धालुओं को फ्री दर्शन की सुविधा होती है ।

हफ्ते के अलग-अलग दिन सर्व दर्शन का समय होता है और इसमें बदलाव भी होता रहता है। इसमें नंबर आने में बाकी दर्शन के तरीकों से ज्यादा वक्त लगता है। बता दें कि कोरोना पाबंदियों के कारण वेंकटेश्वर मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद था। इसी साल 14 मार्च को कोरोना पाबंदियां हटने के बाद श्रद्धालु अब दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।