स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है इसी को मद्देनज़र रखते हुए वासल एजुकेशनल सोसाइटी के अधीन आई0 वी0 वल्र्ड स्कूल के मिडल विंग और सीनियर विंग में आज “मानसिक दृढ़ता” , विषय पर एक वेबिनार  का आयोजन किया गया। यह वेबिनार फोर्टिस मानसिक स्वास्थ्य सेवा के सहयोग से हुआ।
        इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य आज के तनावपूर्ण जीवन में विद्यार्थियों के अंदर   मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करनी था ।इस सत्र की अध्यक्षता प्रशिक्षित  परामर्श मनोवैज्ञानिक “आकांक्षा खन्ना” द्वारा की गई।यह सत्र दो ग्रुप में लिया  गया।पहला  कक्षा 7 से कक्षा 8  और दूसरा कक्षा 9 से कक्षा 12 के लिए।इसके अंतर्गत चार महत्वपूर्ण तत्वों के बारे मे बताया गया  प्रतिबद्धता ,नियंत्रण, चुनौती और आत्मविश्वास।कुछ विशेष व्यक्तियों और विशेषज्ञों पर आधारित प्रेरणात्मक विडियो दिखाईं गईं जैसे वीरेन्द्र सहवाग आदि। अंत में बच्चों के प्रश्नों के भी उत्तर दिए गए।
       स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती एस चौहान ने बताया कि  स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है और ऐसे वेबिनार द्वारा विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभप्रद होते हैं जिनका आयोजन समय समय पर किया जाता है । स्कूल के प्रधान  के0के0 वासल, चेयरमैन  संजीव कुमार वासल, ड़ायरेक्टर  इना वासल और सी0ई0ओे0  राघव वासल ने शिक्षकों के इस प्रयास की प्रशंसा की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों में आत्मविश्वास की भावना विकसित होती 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।