आईवी  वर्ल्ड   स्कूल  जालंधर में किंडरगार्टन के छात्रों के लिए विशेष तौर पर ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान “ मानसून डांस पार्टी ” का आयोजन किया गया जिसमें उन्होनें गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश में डांस कर इस मौसम का आनंद लिया।सब छात्र बहुत उत्साह पूर्वक रंर्ग बिरंगें छाते पकड़े . तैराकी की पोशाक पहने बहुत आकर्षक लग रहे थे और मस्ती में स्पलैश पूलों में डुबकी लगाते तथा बारिश का आनंद ले रहे थे।नन्हें छात्रों को मानसून के मौसम के बारे में बताया गया और इस बात से अवगत करवाया गया कि इस मौसम में  सभी प्राणियों , जीर्व जन्तुओं ,पेर्ड पौधे को भीषण गर्मी से राहत मिलती है ।इसके सार्थ साथ नन्हें छात्रों को इस मौसम में खाए जाने वाले विशेष पकवानों के बारे में भी बताया गया।उन्हें यह भी बताया गया कि इस मौसम में हमें संतुलित आहार लेना चाहिए तथा स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। तत्पश्चात छात्रों के लिए कुछ गतिविधियों का आयोजन भी किया गया जिसका सभी ने खूब आनंद लिया और अपने मनपसंद गीतों पर नृत्य कर और पसंदीदा पकवान खाकर इस दिन को यादगार बनाया।
आईवी  वर्ल्ड   स्कूल .जालंधर की प्रधानाचार्या . एस।चौहान ने इस दिन को  यादगार बनाने में आइवियन्स द्वारा किए गए प्रयत्नों की खूब प्रशंसा की ।वासल एजुकेशनल ग्रुप के प्रधान   के।के वासल जी . चेयरमैन  संजीव वासल  . उपाध्यक्ष  आर। के वासल जी. निर्देशिका  ईना वासल जी तथा सी । ई ।ओ श्री राघव वासल जी ने भी सभी छात्रों तथा शिक्षकों के प्रयत्नों की सराहना की तथा उन्हें बताया कि प्रत्येक ऋतु का अपना विशेष महत्व होता है हमें इनका आनंद लेना चाहिए और इसके सार्थ साथ छात्रों को अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।