गर्मियों  के मौसम  में  कठोर  गर्मी  से  राहत  पाने  के  लिए ‘ पूल पार्टी ‘ से बेहतर उपाय नामुमकिन है ।इसी को ध्यान में रखते हुए आइवियन्स के लिए पूल पार्टी  का आयोजन किया गया ।बच्चों को तपती गर्मी से बचने के लिए ध्यान में रखने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया।बच्चे तैराकी के रंर्ग बिरंगे  परिधान पहनकर  बहुत  सुंदर लग रहे थे। बच्चों ने इस पूल  पार्टी का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर बच्चों को ग्रीष्म  ऋतु में संतुलित आहार खाने तथा  सामान्य सफ़ाई का महत्व बताया गया। आईवी वर्ल्ड स्कूल जालंधर    में ‘ पूल पार्टी ‘  का  आयोजन ।
गर्मियों  के मौसम  में  कठोर  गर्मी  से  राहत  पाने  के  लिए ‘ पूल पार्टी ‘ से बेहतर उपाय नामुमकिन है ।इसी को ध्यान में रखते हुए आइवियन्स के लिए पूल पार्टी  का आयोजन किया गया ।बच्चों को तपती गर्मी से बचने के लिए ध्यान में रखने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया।बच्चे तैराकी के रंर्ग बिरंगे  परिधान पहनकर  बहुत  सुंदर लग रहे थे। बच्चों ने इस पूल  पार्टी का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर बच्चों को ग्रीष्म  ऋतु में संतुलित आहार खाने तथा  सामान्य सफ़ाई का महत्व बताया गया। छोर्टे छोटे बच्चों  ने रोमांचकारी संगीत पर थिरककर दर्शकों को भी रोमांचित कर  दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या  संजीव चौहान ने इस आयोजन  की प्रशंसा करते हुए इसे सफल बनाने के लिए अभिभावकों तथा बच्चों का धन्यवाद प्रकट किया ।
वासल एजुकेशनल सोसायटी के प्रधान  के।के। वासल जी .चेयरमैन  संजीव वासल.उपाध्यक्ष  ईना वासल . सी।ई।ओ  राघव वासल जी तथा निर्देशिका  अदिति वासल जी ने बच्चों की गतिविधियों की सराहना की तथा इस आयोजन को यादगारी बताया । उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के  लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करने के लिए हमेशा अग्रणी रहेगा ।छोटे छोटे बच्चों  ने रोमांचकारी संगीत पर थिरककर दर्शकों को भी रोमांचित कर  दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श संजीव चौहान ने इस आयोजन  की प्रशंसा करते हुए इसे सफल बनाने के लिए अभिभावकों तथा बच्चों का धन्यवाद प्रकट किया ।
वासल एजुकेशनल सोसायटी के प्रधान  के।के। वासल जी .चेयरमैन  संजीव वासल जी .उपाध्यक्ष  ईना वासल . सी।ई।ओ  राघव वासल जी तथा निर्देशिका  अदिति वासल जी ने बच्चों की गतिविधियों की सराहना की तथा इस आयोजन को यादगारी बताया । उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के  लिए इस प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करने के लिए हमेशा अग्रणी रहेगा ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।