आईवी  वर्ल्ड   स्कूल  जालंधर में किंडरगार्टन के छात्रों के लिए विशेषतौर पर ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान “ स्वच्छ भारत . एक कदम स्वच्छता की ओर… ”गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें स्वच्छता के बारे में बताया गया कि हमें किस प्रकार सबसे पहले अपना आस पास स्वच्छ रखना है फिर देश को स्वच्छ रखने में हम किस प्रकार अपना योगदान दे सकते हैं।नन्हें छात्रों को स्वच्छता पर आधारित एक लघु नाटिका भी दिखाई गई।सभी छात्रों ने उत्सुकतापूर्वक इस नाटिका को देखा। तत्पश्चात उनके लिए एक गतिविधि का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी छात्रों ने मोनो एक्टिंग द्वारा देश को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक संदेश बड़े सुंदर ढ़ग से प्रस्तुत किए।नन्हें छात्रों ने अपने भारत देश को सुदंर तथा स्वच्छ रखने में सहायता करने के लिए शपथ भी ग्रहण की।
आईवी वल्र्ड स्कूल . जालंधर की प्रधानाचार्या . श्रीमती एस .चौहान ने इस दिन को  यादगार बनाने में आइवियन्स द्वारा किए गए प्रयत्नों की खूब प्रशंसा की ।वासल एजुकेशनल ग्रुप के प्रधान  श्री के .के वासल जी . चेयरमैन श्री संजीव वासल जी . उपाध्यक्ष श्री आर. के वासल जी. निर्देशिका श्रीमती ईना वासल जी तथा सी .ई .ओ श्री राघव वासल जी ने भी सभी छात्रों तथा शिक्षकों के प्रयत्नों की सराहना की तथा उन्हें बताया कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे।तभी हमारा देश  ओर सुंदर तथा स्वच्छ बन सकता  है। उन्होंने छात्रों को बेकार वस्तुओं को पुनः उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।