आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर में फैंसी फ्रोलिक्स प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।फैंसी फ्रोलिक्स प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में केवल खेल खेल में शिक्षा को मज़ेदार बनाना ही नहीं बल्कि उनमें दूसरों के सामने अपने मनोभावों को व्यक्त करने का आत्मविश्वास बढ़ाना भी है।इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगी छात्रों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों जैसे रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, महात्मा गाँधी, लाला लाजपत राय आदि के समान वेश भूषा धारण करके अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।छात्रों ने न केवल स्वतंत्रता सेनानियों के समान अपने आप को सुसज्जित किया बल्कि उनके चरित्र को आत्मसात करते हुए प्रभावशाली भाषा द्वारा अपने भाव व्यक्त किए।छात्रों ने अपने चित्र व लघु चलचित्र अध्यापकों को भेजे।अपने  उत्साह, रंगीन कल्पना शक्ति द्वारा छात्रों ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाया।
एस.चौहान , प्रधानाचार्या आईवी वर्ल्ड स्कूल ,जालंधर ने इस कार्य के लिए आइवियन्स द्वारा किए गए प्रयत्नों और उत्साह की खूब प्रशंसा की।वासल एजुकेशनल सोसायटी के प्रधान   के.के.वासल , चेयरमैन संजीव वासल जी , उपाध्यक्ष  आर. के. वासल, निर्देशिका  ईना वासल तथा सी. ई.ओ.  राघव वासल जी ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी, जिससे छात्रों के आत्मविश्वास और कल्पना शक्ति और अधिक विकसित हो सके।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।