आईवी वल्र्ड स्कूल के छात्रों ने नीट की
प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की
आई लीग एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित आई
वी वल्र्ड स्कूल . जालंधर के होनहार छात्रों
ने नीट की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर
विद्यालय का नाम रोशन किया।स्कूल के
होनहार छात्र मास्टर दिवांशु शर्मा ने इस
परीक्षा में 595 अंक प्र्राप्त कर ऑल इंडिया
में 9034वां रैंक हासिल किया।छात्रा इनायत
वासल ने 540 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में
28450 वां रैंक हासिल किया।
आई लीग एजुकेशन के
मुख्याध्यक्ष श्री के।के वासल जी ने छात्रों
के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें आशीर्वाद
दिया।आई लीग एजुकेशन ग्रुप के
चेयरमैन श्री एस। के वासल जी ने भी
छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई
दी और उन्हें भविष्य में और मेहनत कर
अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।स्कूल
की प्रधानाचार्या श्रीमती एस।चौहान जी ने
भी छात्रों को बधाई दी और उनकी खूब
प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की
कामना की।