जालंधर: आज 10 जनवरी 2025 को पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार है.आज पौष माह की पुत्रदा एकादशी है. ये व्रत पापों से मुक्ति और संतान प्राप्ति की कामना के लिए किया जाता है. मान्यता है इस दिन जो श्रीहरि के समक्ष 14 मुखी दीपक लगाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करता है उसे जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु के बाद उसकी आत्मा परलोक सिधारती है.इस दिन शाम के समय मेन गेट के दोनों ओर दीपक जलाएं और सायंकाल के समय मेन गेट को खोलकर ही रखें. इसके बाद दूध में थोड़ी केसर मिलाकर भगवान विष्णु को स्नान कराएं और घर के ईशान कोण में मध्यरात्रि को तिल के तेल का दीपक जलाकर रख दें, ऐसा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और धन का प्रवाह बना रहता है.
आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त , राहुकाल शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांगतिथि एकादशी (9 जनवरी 2025, दोपहर 12.22 – 10 जनवरी 2025, सुबह 10.15)
पक्ष शुक्ल
वार शुक्रवार
नक्षत्र कृत्तिका
योग शुभ
राहुकाल सुबह 11.10 – दोपहर 12.29
सूर्योदय सुबह 7.15 – शाम 05.41
चंद्रोदय
दोपहर 2.06- शाम 4.47, 10 जनवरी 2025
दिशा शूल
पश्चिम
चंद्र राशि
वृषभ
सूर्य राशि धनुब्रह्म मुहूर्त
सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त
दोपहर 12.08 – दोपहर 12.49
गोधूलि मुहूर्त
शाम 05.28 – शाम 05.55
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अजय काल मुहूर्त
सुबह 11.29 – दोपहर 1.00
निशिता काल मुहूर्त
रात 12.02 – प्रात: 12.56
11 जनवरीयमगण्ड – दोपहर 3.06 –
शाम 4.24
गुलिक काल – सुबह 8.34 – सुबह 9.52
विडाल योग – दोपहर 1.45 – प्रात: 2.30, 11 जनवरी भद्रा काल- सुबह 7.15 – सुबह 10.19