दिल्ली: आज 11 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती है. वहीं गणपति जी का प्रिय बुधवार भी है. मोक्षदा एकादशी के दिन श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता के उपदेश देकर जीवन की सच्चाई से रूबरु कराया थाइस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय उनके मंत्रों का तुलसी की माला से जाप करें. साथ ही, केसर वाले दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करें. फिर गीता का पाठ करें मान्यता है इससे मोक्ष के रास्ते खुल जाते हैं.
यदि किसी भी जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है, तो उसे मोक्षदा एकादशी के दिन केले के पेड़ का पूजन करना चाहिए. इससे गुरु देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है इससे गुरु की कृपा प्राप्त होती है विवाह के योग बनते हैं. भाग्य का साथ मिलता हैब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 05.21 – शाम 05.48
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त
सुबह 9.34 – सुबह 11.03
निशिता काल मुहूर्त रात 11.46 – प्रात: 12.41, 12 दिसंबर
11 दिसंबर 2024 अशुभ मुहूर्त
यमगण्ड – सुबह 8.22 – सुबह 9.39
गुलिक काल – सुबह 10.57 – दोपहर 12.15
पंचक – सुबह 7.04 – सुबह 11.48
भद्रा काल – दोपहर 2.27 – प्रात: 1.09, 12 दिसंबर