29 अप्रैल () वैसे तो हर क्यूं, क्या, कहा कैसे का जवाब होता है मगर बच्चों के सवालों के जवाब ढूंढना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि वो जिज्ञासा और उत्सुकता से भरे होते है और उनके प्रश्न मौलिक होते है। बच्चों की इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए डिप्स चेन के सभी स्कूलों में आए दिन मजेदार और अर्थपूर्ण टीचिंग बूस्तर दिए जाते है। हाल ही में डिप्स चेन के ब्लूमिंग डेल्स, मेहतपूर, बेगौवाल, बुताला, रईया, अर्बन एस्टेट, नूरमहल, उग्गी में हॉप्स स्कॉच ( स्टेपू) की मदद से जीत और मेहनत के बीच संतुलन बनाना सिखाया गया।

प्री विंग के नन्हे मुन्हे बच्चों ने खुशी और मजे के साथ बहुत ही बढ़िया ढंग से बैलेंस बनाते हुए हॉप्स स्कॉच खेला जो कि काफी काबिलेतारीफ रहा। इस दौरान कभी एक टांग तो कभी दो टांग के साथ सामंजस्य बनाते हुए आगे बढ़ना उनके लिए सच में प्रेरणादायक कदम था।

डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि पढ़ाई और शारीरिक गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाना आज के समय की मांग है और बच्चों को इसमें दक्ष होना चाहिए। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि आज डिप्स के बच्चे समय के साथ कदम से कदम मिलाते है और संतुलित व्यवहार के साथ आगे बढ़ते है

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।