आज 21 जून( ):अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जालंधर की तरफ़ से वडाला चौक के पास पंजाबी बाग पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के कोषाध्यक्ष मनोज पुंज तथा विभाग संगठन मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजनारायण यादव व पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने किया।इस कार्यक्रम में कमल कुमार जस्सल योग शिक्षक ने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा की करो योग रहो निरोग।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इलाका वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पुंज ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोग हो जाता है और उन्होंने आयोजकों को योग दिवस पर बधाई दीइस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसकी पहल भारत के हर दिल अजीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने का प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली और कहा कि आज प्रत्येक भारतीय गौरव महसूस करता है क्योंकि मोदी जी ने योग को विश्व पटल के कोने-कोने तक पहुंचा दिया है और कहा कि योग आयु रंग जाति संप्रदाय अमीरी गरीबी प्रांत बाद क्षेत्रवाद के भेदभाव को मिटाकर सब को संगठित करने का कार्य करता है।इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ पंजाब के कार्यकारणी सदस्य राजनारायण यादव ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी भारतीय मजदूर संघ ऐसे आयोजन करेगा ताकि युवा स्वस्थ रहे।इस अवसर पर पंजाबी बाग वेल्फेयर सोसाइटी के प्रधान सिमरनजीत सिंह महामंत्री मंत्री बलविंदर चाहल ने आए हुऐ सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।