जालंधर /
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निदेर्शो पर जिला प्रशासन की ओर से लोगों की शिकायतें, समस्याओं को उनके घरों के नजदीक जाकर निपटारा करने के प्रयासों के अंतर्गत ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ प्रोग्राम के अंतर्गत आज केंद्रीय विधानसभा के अंतर्गत आते क्षेत्र मुखदूमपुरा स्थित शिव बाड़ी मंदिर में जनता दरबार लगाया गया जिस में 450 से अधिक लोगो की समस्या सुन मौके हल करवाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रमन अरोड़ा ने कैंप में विशेष तौर पर शिरकत की और लोगों की समस्याओं को सुना । इस अवसर पर विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार के इस अभियान के अंतर्गत अब लोगों को सेवाएं उनके घरों के नजदीक दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन कैंपों ,,की लगातार मानिटरिंग मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से स्वंय की जा रही है। उन्होंने कहा कि
पंजाब सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में सभी गांवों व शहरों में यह कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को उनकी घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं मुहैया करवाई जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी को ध्यान में रखते हुए ही योजनाएं तैयार कर रही है ताकि जमीनी स्तर पर लोगों को इन सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि कैंपों में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहते हैं और लोगों की समस्याओं को बड़े ही ध्यान से सुनकर उनका योग्य हल करते हैं ।
उन्होंने कहा कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य पंजाब सरकार की ओर से जारी जन कल्याण स्कीमों का लाभ पहुंचाना व नागरिकों की मुश्किलों को सुनकर जल्द निपटारे को यकीनी बनाना है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का विजन है कि लोगों को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें, जिसके लिए पूरे केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के शिकायत निवारण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र वासियों को अपील करते हुए कहा कि यह कैंप अलग- अलग स्थानों पर लगाए जा रहे हैं और लोग ज्यादा से ज्यादा इन कैंपों का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर वार्ड इंचार्ज सोनू चड्डा, सूरज, संदीप पाहवा, हनी भाटिया सहित सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।