जालंधर-आबादपुरा में हुए गोलीकांड के एक और आरोपी को थाना डिवीजन नंबर छह और सीआईए स्टाफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए काबू किया है। पकड़े गए आरोपी राहुल संदल पुत्र यशपाल निवासी भार्गव कैंप के पास से पुलिस को वारदात में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि 25 मई 2019 को रात 10:15 बजे आबादपुरा की गली नंबर 6 में रहने वाला सोहित कल्याण पुत्र मंगतराम वाल्मीकि मंदिर के नजदीक खड़ा हुआ था, तभी सफेद एक्टिवा पर सवार मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दो युवक आए और एक्टिवा पर पीछे बैठे हुए एक युवक ने सोहित कल्याण पर गोली चला दी जो कि सोहित कल्याण के पेट को छूते हुए निकल गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच करने के बाद पुलिस ने साजिशकर्ता अमनदीप सिंह उर्फ अमनी पुत्र अवतार सिंह निवासी शिवाजी नगर बस्ती दानिशमंदा को गिरफ्तार कर लिया जो कि इस समय जेल में बंद है। वारदात में शामिल राहुल संदल और अनमोल बैंस उर्फ घिक्की उर्फ राज पुत्र राजकुमार उर्फ राजी निवासी मोहल्ला शाह कुली नजदीक बर्फ का कारखाना बस्ती नौ फरार चल रहे थे। सीआईए स्टाफ और थाना छह की पुलिस को एक ठोस सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने 3 मार्च 2020 को आरोपी राहुल संदल को गिरफ्तार कर उसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोहित कल्याण से रंजिश रखता था जिसका बदला लेने के लिए इन्होंने योजना बनाई थी। आरोपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए वह सिरसा से देसी कट्टा लेकर आए थे। जिसके बाद उन्होंने 25 मई 2019 की रात को वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस फरार आरोपी अनमोल बैंस उर्फ घिक्की की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।