जालंधर: आम आदमीं पार्टी,स्टेट एस .सी. विंग पंजाब की एक अहम मीटिंग आज ,हल्का वैसट के दफ़्तर गुरु रविदास चौक जालंधर में हुई ।पंजाब के समूचा गरीब और दलित समाज के दर पेश समस्याओं पर गंभीर चिन्तन हुआ।करोना महामारी के दौर में अगर सब से ज़्यादा त्रस्त समाज का कोई वर्ग है तो वह दलित और गरीब वर्ग ही है ।स्टेट के सभी अधिकारियों ने चर्चा में भाग लिया ।सरकार ग़रीबों को,दलितों को मुफ़्त राशन दे,माली सहायता दे। मनेरेगा प्रोग्राम के तहत बकाया राशि का केंद्र और सूबा सरकार भुगतान करे।छोटा व्यवसायी,दुकानदार,रेडी वाला,फडी वाला हर कोई आर्थिक तौर पर बर्बाद हो चुका है,सरकार एैसे वर्ग की कम से कम 10000 हज़ार रूपये की मदद दे।पंजाब में दलित एक बहुत बड़ा समाज का वर्ग है।पंजाब की राजनीति में भी बड़ी अहम भूमिका निभाता है ।एक मत से सभी अहूदेदारों ने आम आदमीं पार्टी के मंच से पूरी ताक़त से दलित और गरीब लोगों को दर पेश मुश्किलों को ज़बरदस्त तरीक़े उठाने का प्रस्ताव पारित किया ।डाक्टर शिव दयाल माली ने कामयाब मिटिंग के लिए आरगेनाईजिंग टीम के सदस्य क़ीमती केसर,एडवोकेट परमपरीत सिंह,सोनू केसर,तरसेम बाहरी,हैप्पी मोहन लाल,राहुल लूथरा आदि का धन्यवाद किया ।
मौजूदरहे
लाल चंद कटारूचक प्रधान
दर्शन लाल भगत उप प्रधान
डाक्टर शिव दयाल माली उप प्रधान
बलज्ंदर सिंह चौदा उप प्रधान
देव मान जनरल सैकटरी
जसविंदर सिंह उप प्रधान
संतोख सिंह सालाना
सोहीआंवाला उप प्रधान
जसपाल सिंह जवांइट सैकटरी
और भी अहूदेदार शामिल हुये।
धन्यवाद
डाक्टर शिव दयाल माली
उप प्रधान एस सी विंग पंजाब
आम आदमीं पार्टी पंजाब ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।