नई दिल्ली  :हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के मुखिया ओमप्रकाश चौटाला के लिए बृहस्पतिवार का दिन बहुत भारी है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आय से अधिक संपत्ति में दोषी ठहराए जाने के बाद ओमप्रकाश चौटाला को सजा सुनाएगी। ओमप्रकाश चौटाला कोर्ट पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह 10:30 सुनवाई शुरू होगी। वहीं, जागरण संवाददाता के मुताबिक भी अगले कुछ घंटों में कोर्ट इस मामले में अपना निर्णय सुना देगीएमपी-एमएलए की विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश विकास ढल आज दस बजे सजा पर सुनवाई करेंगे और इसके बाद निर्णय सुनाया जाएगा। अदालत ने 21 मई को 6.09 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े मामले में चौटाला को दोषी करार दिया था।इस दौरान चौटाला भी कोर्ट में मौजूद थे। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दो जुलाई 2021 सजा काट कर आए बाहर आए चौटाला की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं और एक बार फिर उन्हें जेल जाना पड़ सकता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।