फगवाड़ा (शिव कौड़ा)
दोआबा साहित्य व कला अकादमी की साहित्यक बैठक गत दिवसअध्यक्ष डा जवाहर धीर की अध्यक्षता में आयोजित हुई,जिसमें उपस्थित सदस्यों ने पंजाब की ताजा स्थिति एवं हमारा राष्ट्र विषय पर चर्चा हुई ।  आर्य मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल फगवाड़ा में सम्पन्न इस बैठक में  सर्व श्री  सुखदेव सिंह , राजेश अध्याय, हरचरण भारती ने स्वरचित गीत ग़ज़ल सुनकर वाहवाही लूटी।तथाडॉ यश चोपड़ा ने अपनी ताज़ा कविता सुनाकर सबको सोचने पर मजबूर किया।    मीटिंग में पत्रकार ठाकुर दास चावला ने आयुष्मान कार्ड का दायरा बढ़ाने की ज़रूरत बताते हुए इस पर विस्तृत चर्चा की। उन्होने कहा कि इस कार्ड में संशोधन किया जाना चाहिए ताकि और लोगों को भी इसका फायदा मिल सके। सभी ने इस पर अपने विचार प्रस्तुत किये।                         
अकादमी के अध्यक्ष  डॉ जवाहर धीर ने इन बात पर गहरा संतोष व खुशी का इज़हार किया कि पिछली बैठक में अकादमी द्वारा दिलीप पाँडेय की कविताओं की जो पुस्तक उम्मीद की लौ  रिलीज़ की गई थी, उसे समीक्षकों का भारी रिस्पांस मिल रहा है।उन्होंने बताया कि उनकी लघुकथाओं की नई पुस्तक “अब हुई न बात”प्रकाशित हो गई है तथा अगली मीटिंग उसका लोकार्पण किया जाएगा तथा परिचर्चा भी होगी। अंत में संरक्षक कैलाश भारद्वाज ने सभी सदस्यों की निरंतर क्रियाशीलता पर संतोष व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि यह माहौल बनाने में सभी सदस्यों का योगदान है ।मीटिंग में वीडियो कैसेट्स तथा छोटी फिल्मोंके निर्माता अशोक खुराना भी उपस्थित थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।