जालंधर: आल इण्डिया ड्रॉट्स-64 चैम्पियनशिप में सेठ हुक्म चंद स्कूल, न्यू प्रेम नगर के खिलाडियों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का दमखम:-*

स्कूल के स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज एवं कोच विकास ने बताया कि आल इण्डिया ड्रॉट्स -64 चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन शेमरोक स्पोर्टस एरीना, मोहली, पंजाब में किया गया।

जिसमें सेठ हुक्म चंद एस. डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,न्यू प्रेम नगर जालंधर की ड्रॉट्स – 64 के खिलाड़ियों ने पंजाब का नेतृत्व करते हुऐ, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा, चण्डीगढ़, हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश को मात देकर चैंपियनशीप में जीते गोल्ड मेडल। और आगामी ऑफिशियल नेशनल ड्रॉट्स -64 चैम्पियनशिप एवं इंडो – नेपाल ड्रॉट्स -64 चैम्पियनशिप 2022 अपनी जगह बनाई।

विजेता खिलाडियों के परिणाम इस प्रकार है:-

अंडर -12 में दिशा (गोल्ड मेडल)

अंडर – 12 में हर्षित (गोल्ड मेडल)

अंडर – 14 में सिया (गोल्ड मेडल)

अंडर-17 में साखी (गोल्ड मेडल)

अंडर-21 में राहुल (गोल्ड मेडल) (ऑफिशियल)

 

प्रिंसीपल ममता बहल ने अपने संबोधन में कहा ड्रॉट्स- 64 खेल एक मांइड गेम है, जिससे बच्चों के दिमाग को तंदुरुस्ती,एकाग्रता, ठहराव मिलता है और यह पूरे विश्व में खेला जाता है।

अंत में प्रिंसीपल ममता बहल ने स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज एवं कोच विकास, ऑफिशियल राहुल और बच्चो को बधाई देकर सम्मानित किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।